खाटू श्याम बाबा के भोग और प्रसाद क्या हैं? - Khatu Shyam Bhog Prasad

खाटू श्याम बाबा के भोग और प्रसाद क्या हैं? - Khatu Shyam Bhog Prasad, इसमें बाबा श्याम के सबसे प्रिय भोग प्रसादों के बारे में जानकारी दी गई है।

Khatu Shyam Bhog Prasad


खाटू धाम में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्याम भक्त आते हैं। ये श्याम भक्त बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने के लिए अपने आराध्य के दर्शन करते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं।

कहते हैं कि जो भी कोई सच्चे मन और श्रद्धा से बाबा श्याम के दर्शन करके पूजा आराधना करता है, बाबा उसकी सभी मनमाफिक मुरादें अवश्य पूरी करते हैं।

भक्त बाबा के दरबार में शीश नवाने के बाद प्रसाद चढ़ाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। भक्त गण इस प्रसाद को अपने साथ ले जाकर अपने परिवारजनों और रिश्तेदारों में बाँट देते हैं ताकि उन्हें भी बाबा का आशीष मिलता रहे।

बाबा श्याम के प्रसाद के लिए कौन कौनसी चीजें काम में ली जाती हैं? - What things are used for Baba Shyam's Prasad?


आज हम आपको बताते हैं कि बाबा श्याम को कौनसी चीजें प्रसाद के रूप में पसंद है जिनका प्रयोग बाबा के भोग के लिए किया जा सकता है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि बाबा श्याम का प्रिय भोग प्रसाद क्या है?

दरअसल बाबा श्याम के प्रसाद के लिए मुख्यतया चार तरह की चीजें सबसे अधिक काम में ली जाती हैं। ये चार चीजें हैं गाय का कच्चा दूध, पंचमेवा, मावे के पेड़े, और खीर चूरमा।

अब हम बाबा श्याम के इन चारों प्रसाद के बारे में थोड़ा-थोड़ा समझते हैं।

1. गौ माता का कच्चा दूध - Raw cow milk


गाय के कच्चे दूध यानी बिना गरम किए हुए दूध को बाबा श्याम का सबसे प्रिय भोग प्रसाद माना जाता है। गाय का कच्चा दूध ही वह पहला भोग है जिसे बाबा श्याम ने खाटू की धरती पर सबसे पहले ग्रहण किया था।

इसकी भी एक कथा है जिसे हम ब्रीफ़ में आपको बताते हैं। दरअसल हुआ यह था कि बाबा का शीश प्रकट होने से पहले अभी जहां श्याम कुंड है, उस जगह पर एक गाय के थनों से अपने आप ही दूध बहने लग जाता था।

बाबा श्याम का सबसे प्रिय भोग प्रसाद - Baba Shyam's most favourite Prasad


जब ग्वाले के जरिए इस बात का पता सबको चला, तब उस जगह पर खुदाई की गई। खुदाई में उस जगह बाबा का शीश मिला।

इस प्रकार गाय के कच्चे दूध को सबसे पहले ग्रहण करने की वजह से इसे बाबा श्याम का सबसे पहला और प्रिय भोग प्रसाद माना जाता है।

अगर आप जब भी खाटू धाम बाबा के दर्शन करने जाएं तब अगर संभव हो सके तो मंदिर में प्रसाद के रूप में गाय का कच्चा दूध जरूर चढ़ाएं।

2. पंचमेवा - Panchmeva


बाबा श्याम के भोग प्रसाद के रूप में आप पाँच मेवों का मिक्स्चर यानी पंचमेवा भी काम में ले सकते हैं। पंचमेवा प्रसाद में काजू, बादाम, छुआरा, किशमिश और मिश्री का मिक्स्चर होता है।

पंचमेवा प्रसाद का सबसे बाद फायदा यह होता है कि यह आसानी से सभी जगह मिल जाता है, साथ ही काफी समय तक खराब भी नहीं होता है।

3. मावे के पेड़े - Mava Ke Pede


बाबा श्याम को मावे के पेड़े भी प्रसाद के रूप मे चढ़ाए जाते हैं। अगर आप खाटू धाम जाएंगे तो आपको लगभग सभी दुकानों पर भोग के लिए पेड़े बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।

4. खीर चूरमा - Kheer Churma


खीर चूरमा भी बाबा श्याम के भोग प्रसाद में काफी काम आता है। बारस यानि द्वादशी के दिन बहुत से श्याम भक्तों के घरों में बाबा के खीर चूरमे का भोग लगाकर ज्योत के रूप में बाबा का आशीर्वाद लिया जाता है।

यह प्रसाद घर में बड़ी आसानी के साथ बनाया जा सकता है। आजकल खाटू नगरी में भी बहुत सी दुकानों पर खीर चूरमे का प्रसाद बड़ी आसानी से उपलब्ध है।

बहुत से भक्त गण खाटू में सवामणी के रूप में प्रसादी बनवाकर बाबा के भोग लगाते हैं। बाद में इस भोग को सभी भक्तजनों में बाँट दिया जाता है।

उम्मीद है अब आपको बाबा श्याम के भोग प्रसाद के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, इसलिए अब जब भी आप किसी श्याम मंदिर में जाएं तो इन प्रसादों में से किसी भी एक प्रसाद का भोग अपनी श्रद्धा के अनुसार लगा सकते हैं।

क्या श्याम बाबा का प्रसाद ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं? - Can we order Shyam Baba's Prasad online also?


हम जल्द ही भारत के कोने-कोने में बसे उन सभी श्याम भक्तों के लिए घर बैठे प्रसाद मंगाने की सुविधा शुरू करेंगे जो सीकर के खाटू कस्बे में स्थित श्री श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए नहीं आ पाते हैं।

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील – हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। धार्मिक पर्यटन, प्राचीन मंदिरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख सकते हैं: ramesh3460@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

जय श्री श्याम !
अगर आप खाटू श्याम मंदिर और ट्रेवल के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेन्ट करें।

और नया पुराने